राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती 6 दिसंबर 1992 की घटना के चश्मदीद थे। चश्मदीद ही नहीं थे उनका दावा है कि उन्होंने नेताओं के मंच से ढांचा गिराने का नारा लगाया। वो ढांचे की तरफ संकल्प लेने ...
राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती 6 दिसंबर 1992 की घटना के चश्मदीद थे। चश्मदीद ही नहीं थे उनका दावा है कि उन्होंने नेताओं के मंच से ढांचा गिराने का नारा लगाया। वो ढांचे की तरफ संकल्प लेने भी गए लेकिन तब तक उसे ध्वस्त करने की शुरुआत हो चुकी थी।